September 20, 2024

पावटा (जयपुर)शशि कांत शर्मा
कोरोना महामारी के इस काल में जिस तरह ऑक्सीजन की कमी चल रहीं है उसी तरह ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने लगी जिससे मरीजों को भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हमेशा की तरह सेवार्थ संकल्प समिति ने रक्त की कमी दूर करने के लिए वैक्सीन लेने से पहले रक्तदान करने का आग्रह करते हुए संकल्प रक्तदान शिविरों का आयोजन करना शुरू किया.

समिति संचालक सुशील योगी ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर इसकी शुरुआत पावटा से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए पावटा में अलग अलग जगहों से 25 यूनिट रक्त संगृहीत किया. समिति के सदस्यों ने रक्त की कमी के चलते हुए युवाओ से अनुरोध किया.

कोरोना महामारी में घर पर रहे और वैक्सीन से पहले रक्तदान अवश्य करे जिससे रक्त की कमी दूर हो सके आज के संकल्प रक्तदान शिविर में मनीष सैन, भानु सैन, पवन राव,पुष्पेद्र शेखावत,देवेन्द्र कुमार, विकास, हिमांशु आदि समिति सदस्य मौजूद रहे.

तहलका डॉट न्यूज