September 20, 2024

कोटपुतली – नारेहडा में नवयुवक मण्डल मीणा समाज की रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने व बिना मास्क घुम रहे लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर सुरजन मीणा, रमाकांत भंवरायत, कमल मीणा, संजय, संतोष, दिनेश मीणा, दिनेश भंवरायत, ओमप्रकाश मीणा, सुमंत मीणा, रामवीर भंवरायत, लीलाराम मीणा आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार चिमनपुरा में भीम मंच के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर काढ़ा पिलाया।

भीम मंच चिमनपुरा के अध्यक्ष पवन कनौजिया ने बताया कि वर्तमान में चल रही कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई लडऩे के लिए हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होनी चाहिए,

इसके लिए हमें नियमित आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करना उपयोगी होता है। काढ़े पिलाने का कार्य निरन्तर जारी रहेगा। इस मौके पर अजय स्वामी, उदमी रावत, गोपी कनौजिया, फिरोज, इंन्द्र चैडवाल, धर्मपाल अध्यापक, सीताराम, बद्री शर्मा आदि कार्यकर्ता ने सहयोग प्रदान किया।

Tehelka news