September 20, 2024
  • बेवजह घूमने वालों के खिलाफ चालान भी काटे

विराटनगर/जयपुर(शशि कांत शर्मा)


रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत कोरोना गाइडलाइन की पालन को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपना रखा हैं। विराटनगर उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह यादव ने पुलिस जाब्ते के साथ बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की साथ ही बाजारों में घूम रहे 11 लोगों को देवनारायण छात्रावास स्थित कोरनटाइन सेंटर भेजा गया व प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बिलवाड़ी पालड़ी में 5 दुकानों को सीज किया गया।

एसडीएम राजवीर सिंह यादव एवं थाना प्रभारी रामअवतार मीणा ने जाप्ता के साथ बाजारों का दौरा किया.प्रशासन ने सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी कि अनुपालना को लेकर सख्त कार्रवाई की निर्धारित समय के बाद खुले प्रतिष्ठानों को प्रशासन ने सीज किया, एसडीएम ने शादी समारोह के आयोजकों से अपील की वे शादी के लिए अनुमति लेकर 31 लोगों से अधिक आमंत्रित नहीं करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही जयपुर अलवर सीमा इस्माइलपुर चौकी पर भी प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दिया वैध अनुमति के बाद ही लोगों को जयपुर जिले में प्रवेश दिया जा रहा है।

तहलका डॉट न्यूज