कोटपुतली – स्थानीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह जी राठौड़ ने दो मई को कोटपूतली के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टेलीग्राम पर एक घंटे चर्चा की थी। जिसमें सतर्कता व सजगता से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आव्हान किया था। अब उसके परिणाम आने प्रारम्भ होने लगे हैं। चर्चा में शामिल भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री रमेश रावत की पुत्री व चचेरी बहन का विवाह 21 मई को होना तय है। शमानी पुत्री रामौतार रावत एवं पूजा पुत्री रमेश रावत एडवोकेट की शादी में बारात क्रमशः बेसरडा (खेतड़ी) तथा गुर्जर माजरी (बावल, रेवाड़ी) से आना तय था। विवाह की सभी तैयारियां फर्नीचर, आभूषण, कैटरिंग, टैंट, हलवाई आदि किए जा चुके हैं। पर बढ़ते कोरोना संक्रमण व सांसद महोदय के आव्हान को देखते हुए आज विवाह को स्थिति सामान्य होने तक स्थगित करने का निर्णय परिवारजनों द्वारा लिया गया। भाजपा नेता यादराम जांगल एवं उदय सिंह तंवर ने प्रस्तावित विवाह स्थल गोपालपुरा जाकर उपरोक्त अनुकरणीय पहल के लिए रावत परिवार को साधुवाद दिया। साथ ही साथ समस्त क्षेत्रवासियों से आग्रह भी किया कि सम्भव हो तो ऐसे कार्यक्रमों को स्थगित करें अगर स्थगित नहीं कर सकें तो कम से कम मेहमानों में या केवल परिवारजनों द्वारा ही सम्पन्न किए जायें।