बिजयनगर:(अनील सैन)- राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा. बिजयनगर थानाअधिकारी सुनिल कुमार बेड़ा ने लोगों से अपील की है कि वो कोरोना वायरस (Covid-19) की महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य संबंधी तय नियमों और निर्देशों का पालन करें। कहा बिजयनगर थाना क्षेत्र के समस्त लोगों से विनम्र आग्रह है कि कोविड-19 के विरुद्ध इस लड़ाई में प्रत्येक नागरिक का योगदान आवश्यक है ।
यह लड़ाई सरकार प्रशासन व मेडिकल स्टाफ अकेले अकेले नहीं लड़ सकता आपदा के समय में समस्त लोग अपने कर्तव्य को समझें इस कठिन समय में समस्त सरकारी तंत्र अपना कार्य तन मन से कर रहा है लेकिन कॉविड संक्रमण की रफ्तार तेज है और इस संक्रमण की चेन को तोड़ना अति आवश्यक है।इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी थोड़े दिनों के लिए अपने कदमों को घर पर ही रोक लो कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले सरकारी एडवाइजरी की पालना करें।सरकार व प्रशासन का सहयोग करें प्रत्येक नागरिक अपनी इस आवकनैतिक जिम्मेदारी को समझें तथा जिम्मेदार व जागरूक भारतीय नागरिक होने का परिचय दें।