November 24, 2024
IMG-20210506-WA0004

कोटपूतली- क्षेत्र में वैश्विक महामारी वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण के बढ़ते हुए संकट को देखते हुए स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने कोटपूतली विधानसभा क्षेत्रवासियों से जीवन बचाने की इस लड़ाई में आगे आकर हर सम्भव सहयोग करने की अपील की है। साथ ही कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले दिनों में प्रस्तावित विवाह व अन्य समारोहों को भी आमजन के जीवन पर मंडराते हुए संकट को देखते हुए टालने का आह्वान किया है। राज्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि आमजन के सहयोग बिना हम इस संकट पर विजय नहीं पा सकते है। उन्होंने समाज के सभी वर्गो, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं से भी सहयोग की अपील की है। साथ ही सभी को वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाये जाने के लिए भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू किए गये कोष में बढ़-चढकऱ सहयोग देने का आह्वान भी किया है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में कोरोना के उपचार के लिए ऑक्सीजन समेत अन्य संसाधनों की जल्द से जल्द आपूर्ति के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। क्षेत्रवासियों को किसी भी सुरत में आवश्यक सुविधाओं से महरूम नहीं रखा जायेगा।
मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी अभियान का प्रभावी संचालन किये जाने के निर्देश :- राज्यमंत्री ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा में राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की प्रभावी रूप से पालना करवाये जाने पर सराहना की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी भी पुलिस प्रशासन के कार्यो में सहयोग करें। साथ ही अधिकारीगणों को व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश भी दिये है। इसके अलावा राज्यमंत्री यादव के मार्गदर्शन में शुरू किये गये मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी अभियान के लिए पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए क्षेत्र में इसे गति देने के लिए भी प्रभावी रूप से संचालन के लिए कहा है। राज्यमंत्री ने कहा कि उक्त अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों तक संक्रमण को रोका जा सकता है। साथ ही जल्द ही इसे सम्पूर्ण जयपुर जिले समेत पूरे प्रदेश में आवश्यक रूप से लागु किये जाने की योजना बनाई जा रही है।

Tehelka news