November 24, 2024
IMG-20210505-WA0035
नो मास्क नो मूवमेंट के तहत पालिका क्षैत्र में विभिन्न मार्गों में कोरोना जागरूकता रैली
राजस्थान: बिजयनगर(अनील सैन) राज्य सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण के बढते प्रतिदिन के रोगियों की संख्या के मध्यनजर राज्य में  दिनांक 03-05-21 से 17-05-21 तक महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया है। 

जिसके तहत अधिशाषी अधिकारी विकास कुमावत के निर्देषानुसार गठित पालिका कर्मचारियों की 4 टीम के द्वारा आज दिनांक 05.05.2021 को नगरपालिका बिजयनगर द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 से आमजन के बचाव हेतु राज्य सरकार के जन आंदोलन "नो मास्क नो एन्ट्री" की निरन्तरता में नो मास्क नो मूवमेंट के तहत पालिका क्षैत्र में विभिन्न मार्गों में कोरोना जागरूकता रैली के माध्यम से पैम्पलेट्स वितरण किये गयेे। 

कोरोना के नये स्ट्रेन के संक्रमण के मध्यनजर आमजन को पूर्ण सतर्कता बरतने एव जागरूकता हेतु समझाईश की गयी। इसके साथ ही विभिन्न बाजारो एवं सार्वजनिक स्थानो पर पाये गये बिना मास्क वाले 1 व्यक्तियों व 3 दुकानदार से 3000 रूपये के चालान काट कर जुर्माना राशि वसूली गयी।

इसमें टीम के प्रभारी रामकरण शर्मा,सुनील जैन, एवं रघुनाथ सिंह, सुखसागर ,रघुवीर प्रसाद शर्मा, शिवराज, जय प्रकाश,लक्ष्मी देवी, मेवा देवी कैलाश पांडेय, गोविन्द माली,रामस्वरूप, समता, सरोज, अशोक, कुलदीपआदि उक्त टीमों में रहे।