November 24, 2024
image_search_1619017487480

कोटपूतली – रक्तमणि कार्यक्रम के तहत सभी युवाओं से आग्रह किया गया कि 01 मई से पूरे देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगना प्रारम्भ हुआ है, जिससे वैक्सिन लगने के बाद कोई भी 01 माह तक रक्तदान नही कर सकेगें। जिससे ब्लड बैंकों में रक्त की उपलब्धता का संकट खड़ा हो सकता है। इस संकट को ध्यान में रखते हुए श्री गौरव मित्तल पुत्र श्री चैथमल वैक्सिनेषन से पहले रक्तदान किया! वही श्री कृष्ण स्वामी पुत्र श्री कमलेष स्वामी ने विवाह की वर्षगाॅठ एवं वैक्सीन लगवाने से पहले श्री कृष्णा ब्लड बैंक कोटपूतली में रक्तदान किया गौरवषाली रक्तमणि बने। इस अवसर रक्तमणि संयोजक मुकेश गोयल एवं मनोज उपस्थित रहे।

Tehelka news