November 24, 2024
IMG-20210503-WA0043

अजमेर(शेर सिंह) अजमेर में बेवजह घूम रहे लोगों की धरपकड करती क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस।

अजमेर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए आज से प्रभावी हुए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती का अजमेर में व्यापक असर देखने को मिला।

अजमेर के पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा के निर्देशों के बाद अजमेर शहर सहित उपखंडों पर भी पुलिस ने बेवजह घूमने वालों के साथ सख्ती की और कई लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया।

अजमेर उत्तर की उपाधीक्षक प्रियंका रघुवंशी की उपस्थिति में क्रिश्चियनगंज थाने के सीआई डॉ. रवीश कुमार ने आनासागर चौपाटी पर कई लोगों की धरपकड़ करते 15 दिन के लिए अजमेर में घूघरा स्थित राजस्व प्रशिक्षण संस्थान पर बनाए गए इंस्टीट्यूट क्वारंटीन सेंटर भेज दिया। साथ ही उनके वाहनों को भी जब्त कर लिया गया।

डॉ. रघुवंशी ने बताया कि फालतू घूमने वाले ऐसे लोगों की अब क्वारंटीन के दौरान आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी।