September 20, 2024

कोटपूतली(संजय जोशी) :- 01 मई से पूरे देश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सिन लगना प्रारम्भ हुआ है, जिससे वैक्सिन लगने के बाद कोई भी 01 माह तक रक्तदान नही कर सकेगें। जिससे ब्लड बैंकों में रक्त की उपलब्धता का संकट खड़ा हो सकता है।

इस संकट को ध्यान में रखते हुए रक्तमणि संयोजक मुकेश गोयल ने ब्लड बैंको में रक्त की उपलब्धता बनाये रखने के लिए युवाओं को पहले रक्तदान करे, उसके टीकारण करवाने का आग्रह किया। जिस पर सोमवार को श्री कृष्णा ब्लड बैंक कोटपूतली में श्री सोनू सैनी पुत्र श्री नत्थुराम सैनी निवासी रामपुर तहसील बानसूर जिला-अलवर ने स्वैच्छिक रक्तदान किया और गौरवशाली रक्तमणि बने। इस अवसर रक्तमणि रमेश सैनी एवं ललित सैनी उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज