November 24, 2024
IMG-20210503-WA0000

अजमेर(शेर सिंह)। जिले और शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अजमेर के केसरगंज और पड़ाव की व्यापारिक एसोसिएशन ने अहम निर्णय लिया है। व्यापारिक संगठन यहां 3 से 5 मई तक स्वैच्छिक बंद रखेंगे। जिला प्रशासन और व्यापारिक संगठनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। व्यापारी इन तीन दिनों में सिर्फ होम डिलीवरी करेंगे। सप्ताह के शेष दो दिन बाजार को गाइडलाइन के अनुसार खोला जाएगा।

अतिरिक्त कलक्टर शहर गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की पहल पर आज व्यापारिक संगठनों के साथ चर्चा की गई। जिला प्रशासन और शहर के महत्वपूर्ण बाजार केसरगंज व पड़ाव के व्यापारियों के बातचीत हुई। कोरोना संक्रमण के समय में बाजारों में भीड़ को कम करने तथा आमजन की सुरक्षा के लिए व्यापारियों ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि अनाज मंडी पड़ाव, पड़ाव किराना एसोसिएशन तथा केसरगंज मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यह अनुकरणीय निर्णय लिया है।

तहलका डॉट न्यूज