November 24, 2024
IMG-20210502-WA0001

अजमेर।(शेर सिंह) 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों को वेक्सीनेशन के लिए पूर्व में कोविन पोर्टल पर रजिस्टेशन कर वैक्सीनेशन शिडयूल बुक करवाना अनिवार्य होगा। बिना शिडयूल वैक्सीन नहीं लगेगी। इसके लिए आरोग्य सेतु ऎप्लिकेशन और कोविन की वेबसाइट पर रजिस्टे्रशन मोबाईल नम्बर के माध्यम से लॉगिन करेंं।

लाभार्थी को मोबाईल नम्बर को ओटीपी से वैरिफाई करना होगा। आधार कार्ड, पैन कार्ड या किसी अन्य फोटो पहचान पत्र के अनुसार जानकारी देनी होगी। पिन कोड/जिला डालकर वैक्सीनेशन साइट, तारीख और समय चुनना होगा। एक मोबाईल नम्बर से अधिकतम चार लोगो का रजिस्टे्रशन हो सकेगा। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन फ्री में लगेगी।

तहलका डॉट न्यूज