रक्तमणि कार्यक्रम रक्तदान 2054 दिनों से लगातार जारी
कोटपूतली(संजय जोशी)-भाजपा नेता मुकेष गोयल की पहल पर प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर 2015 से शुरू हुआ रक्तमणि कार्यक्रम 2054 दिनों से लगातार जारी है। रक्तमणि अभियान में शनिवार को श्री कृष्णा ब्लड बैंक कोटपूतली में भाजपा जिला महामंत्री सुरेन्द्र चैधरी पुत्र श्री चरचन्द चैधरी निवासी खरकड़ी तहसील कोटपूतली जिला जयपुर एवं श्री सुभाष जाट पुत्र श्री शीषराम जाट निवासी खरकड़ी तहसील कोटपूतली जिला-जयपुर ने जिला महामंत्री सुरेन्द्र चैधरी के जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान किया और गौरवषाली रक्तमणि बने।
इस कार्यक्रम में प्रतिदिन किसी न किसी एक ब्लड बैंक में एक या अधिक व्यक्तियों का स्वैच्छिक रक्तदान करवाया जाता है तथा साथ ही यह भी ध्यान रखा जाता है ब्लड बैंक में जिस ग्रुप की कमी चल रही हो उसी ग्रुप के लोगों का स्वैच्छिक रक्तदान हो। तथा ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने के पर रक्तमणि अभियान के अंतर्गत अधिक संख्या में भी रक्तदान करवाया जाता है। ब्लड बैंक में सभी ग्रुप के रक्त की आपूर्ति ही इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है। इस अवसर पर रक्तमणि संयोजक मुकेश गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता बगुला प्रसाद स्वामी, दिलीप यादव, देवेन्द्र आर्य, एडवोकेट राजेंद्र रहीसा, विकास जांगल उपस्थित रहे।