November 24, 2024
IMG-20210501-WA0008

भोपाल-भोपाल में ऑटो चालक जावेद खान ने अपने पत्नी के जेवर बेचकर ऑटो को एंबुलेंस में बदल दिया और जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में अस्पतालों में ले जाने का कार्य कर रहे हैं।
ऑटो चालक जावेद ने बताया कि मैंने सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर देखा कि एंबुलेंस की कमी के कारण लोगों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कत आ रही है। इसलिए मैंने ऐसा करने के बारे में सोचा में सवेरे ऑक्सीजन केंद्र के बाहर कतार में लगता हूं और ऑक्सीजन प्राप्त करता हूं। उन्होंने बताया कि मेरा नंबर सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। एंबुलेंस उपलब्ध ना होने पर जरूरतमंद मुझे फोन कर सकते हैं। जावेद ने बताया कि 15-20 दिनों से में यह कार्य कर रहा हूं और अब तक लगभग 9 गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाया है।

तहलका. न्यूज़- मनोज प्रजापत