November 24, 2024
IMG-20210429-WA0013

कोटपूतली- प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य के प्रत्येक नागरिक को अच्छी चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित करने के उद्धेश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए उपयोगी सिद्ध हो रही है। लेकिन क्षेत्र में लोग अभी योजना में पंजीयन प्रक्रिया व इसके प्रावधानों से अनभिज्ञ है। योजना के तहत आगामी 1 मई से राजस्थान के प्रत्येक परिवार को कैशलेश ईलाज के लिए
प्रतिवर्ष निजी अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल सकेगा।

योजना में पात्र परिवारों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ दिलवाये जाने को लेकर युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासनिक अनुमति से कस्बे के विभिन्न स्थानों पर छोटे-छोटे शिविरों का आयोजन कर नि:शुल्क पंजीयन किया जा रहा है। गुरूवार को टीम भीम पटेल के कार्यकर्ताओं द्वारा लक्ष्मी नगर स्थित वंडर स्कूल में नि:शुल्क पंजीयन शिविर का आयोजन कर वार्ड सं. 4, 5, 6 व 8 के परिवारों का पंजीयन किया गया। पटेल ने बताया कि योजना में पंजीयन की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल है। जिसके बाद अगली तिमाही से ही इस योजना का लाभ उठाया जा सकेगा। हालांकि पंजीयन तिथि बढ़वाये जाने को लेकर भी प्रयास जारी है। पटेल ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन से अपने परिवारों का पंजीयन करवाकर योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर योजना बनाई गई है। ईलाज के अभाव में कोई व्यक्ति अपने प्राण ना गंवाये इस ध्येय को ध्यान में रखकर राज्य सरकार काम कर रही है।
इस दौरान सतीश कसाना व राज पटेल की अगुवाई में स्थानीय पार्षद प्रदीप सैनी व पार्षद प्रतिनिधि दीपक कटारिया का सहयोग भी प्राप्त हुआ। मौके पर हिमांशु सैन, राकेश सोनी, जतिन सोनी, कृष्ण सैनी, शाहरूख टांक, विजेन्द्र
जलेन्द्र व ई-मित्र संचालक मुकेश कसाना की टीम द्वारा पंजीयन किया गया।

Tehelka news