जयपुर (जेपी शर्मा)- राजस्थान मातृशक्ति फाउंडेशन जयपुरने हनुमान जन्मोत्सव पर अपने सभी अधिकारियों के साथ 11000 हनुमान चालीसा करने का संकल्प लिया है साथ ही सभी पदाधिकारियों ने कोरोना काल को देखते हुए अपने घर पर ही हनुमान चालीसा के पाठ किए फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता भारद्वाज ने बताया कि चालीसा के पाठ के साथ एक प्रतियोगिता भी रखी गई है जिसमें जिसमें जिस भी सदस्य के द्वारा सबसे ज्यादा पाठ किए जाएंगे उसे पुरस्कार भी दिया जाएगा वर्तमान समय में कोरोना की समस्या को देखते हुए सभी को शारीरिक बल के साथ-साथ आत्म बल की भी आवश्यकता है और हनुमान जी की पूजा से हम यह बल आसानी से ले सकते हैं संयोजक ममता शर्मा, महामंत्री पिंकी गुप्ता, कोषाध्यक्ष बिन्दु सेन, कल्पना शर्मा, मालती शर्मा, मानसी गुप्ता, निहारिका शर्मा, प्रेमलता प्रजापति, सविता खण्डेलवाल, पूनम तरुण शर्मा पूनम शर्मा सीमा ,टोंक से ममता शर्मा ,धौलपुर से दिव्या शर्मा, सीकर से साधना सेठी, चित्तौड़ से शीला पुरोहित, बीकानेर से संगीता शेखावत आदि के द्वारा भी घर पर ही पाठ किए गए। संस्था की इस पहल पर अध्यक्ष सुनीता भारद्वाज ने बताया की करीब एक वर्ष से देश में कोरोना संक्रमण ने हर किसी के लिए जीना मुहाल कर रखा है।
कुल मिलाकर इस समय संपूर्ण विश्व “कोरोना” नामक वायरस से ग्रसित है, भारत में भी इसका असर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, इससे अनिश्चिता, भय और नकारात्मकता का माहौल बना हुआ है। संकट से निपटने के लिए हमें नयी शक्ति, नए प्राण और साहस की आवश्यकता है, जो हमें हनुमान जी की उपासना से प्राप्त हो सकती है। महामंत्री एवं संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया।