September 28, 2024

नागौर – नागौरजिले की सीमा रेखा बॉडी घाटी में सोमवार सुबह रिया बड़ी उपखंड अधिकारी सुरेश के एम ने कमान संभालते हुए बाहरी जिलों से नागौर में प्रवेश करने वाले यात्रियों से गहन पूछताछ की गई इस दौरान बिना किसी कारण के आने वाले लोगों को पुन नागौर जिला सीमा से अजमेर पुष्कर के लिए रवाना किया गया ।

इसी तरह बगैर किसी काम नागौर जिला सीमा के बाहर जाने वाले बाइक सवारों से भी पुलिस एवं प्रशासन ने पूछताछ करते हुए जुर्माने और चालान करने की कार्रवाई की गई ।

उपखंड अधिकारी सुरेश के एम ने बताया कि एक जिले से दूसरे जिले में आवा जाही गाइडलाइन के अनुरूप ही होनी चाहिए इस गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है जिला सीमा पर लगाई गई चेक पोस्ट पर सुबह से दोपहर तक तक उपखंड अधिकारी के साथ विकास अधिकारी बीरबल जानू अकरम खान पुलिस थाना थाना थानाधिकारी हीरालाल हेड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह , विक्रम होम गार्ड सहित पुष्कर थाना पुलिस का जाब्ता जिला सीमा पर स्थित चेक पोस्ट पर उपस्थित था नागौर अजमेर जिला सीमा पर चेक पोस्ट पर आवाजाही को नियंत्रित करते उपखंड अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन।


तहलका न्यूज़ पवन कुमार सागर रिया बड़ी