November 24, 2024
IMG-20210425-WA0044

कोटपुतली – पवाना अहीर ग्राम के सीनियर स्कूल मे पुरस्कृत शिक्षक फोरम जयपुर के बैनर तले प्रधानाचार्य महेश चंद यादव,महंत गिरवरनाथ जी महाराज( आश्रम नटाटा,आमेर) व रामस्नेहीदास जी महाराज जी के सानिध्य में कोविड वेक्सीनेशन टीकाकरण शिविर का स्वयं टीका लगवा कर शुरूआत की ( गिरवरनाथ जी का जन्म पैतृक गांव पवाना अहीर में ही हुआ था) तथा कोरोना जागरूकता अभियान के अंतर्गत कोरोना की दूसरी लहर की भयावह स्थिति को देखते हुये सरकार द्वारा घोषित जन अनुशासन पखवाडे की पालना करने व जागरूक तथा सजग रहते हुये अनावश्यक घर से बाहर ना निकलने,दो गज की दूरी रखते हुये मास्क का प्रयोग करने , साबुन से हाथ धोने,सेनेटाईज करने के साथ साथ सभी नागरिकों को टीका लगवाने के लिए आगाह किया।

प्रधानाचार्य महेश चंद यादव ने ग्राम में सभी नागरिकों को मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी के लिए बेहद लाभदायक योजना के अंतर्गत एक वर्ष में पांच लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि राष्टीय खाद्य सुरक्षा योजना एन एफ एस ए , सामाजिक आर्थिक जनगणना- 2011 लाभार्थी परिवार,लघु सीमान्त कृषक परिवार, संविदाकर्मियों का पंजीकरण निशुल्क किया जायेगा,जो राज्य सरकार द्वारा चिन्हित राजकीय व निजि अस्पतालों में सुविधा का लाभ ले सकेगें।
व्याख्याता रामकरण यादव उपाध्यक्ष पुरस्कृत शिक्षक फोरम जयपुर ने बताया कि सामाजिक समारोह कुछ समय के लिए रोका जाये ताकि कोरोना पर नियन्त्रण स्थापित किया जा सके,जन जागरण अभियान के अंतर्गत अभी 45 वर्ष से ऊपर के सभी स्त्री पुरूषों के टीका लगाया जा रहा है तथा एक मई से 18 वर्ष से ऊपर सभी नागरिकों का टीकाकरण होगा।
सुपरवाइजर व्याख्याता प्रकाश चंद यादव ने भी सभी से आग्रह किया कि सभी लोग इस महत्वपूर्ण कार्य में बढचढकर भाग लें।
इस दौरान कैम्प प्रभारी डॉक्टर सौभाग्य वती यादव,सुमन, शौभा,जितेन्द्र आदि चिकित्सा अधिकारी कर्मचारीयों के साथ बी एल ओ बृजलाल शर्मा,शिवपाल यादव,अनिल यादव,सभी आंगनबाडी़ कार्य कर्ता,सहायिका आदि मौजूद रहे। आज पवाना अहीर स्कूल मे 100 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ।

Tehelka news