November 24, 2024
IMG-20210423-WA0028

नागौर- रिया बड़ी उपखंड के स्वास्थ्य केंद्र पर आज 23 अप्रैल 2021 को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बालक बालिकाओं को निशुल्क चश्मो का वितरण किया गया । उल्लेखनीय है की राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वास्थ्य बचपन स्वास्थ्य राजस्थान की अवधारणा के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है । जिस के दरमियान खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी रियांबड़ी के अधीन दो टीम कार्यरत हैं। जिसमें एक टीम में डॉ. हनुमान डूकिया ,ए एन एम सुनीता, जी एन एम सुशील गोरा, एवं दूसरी टीम में डॉ रामेश्वर काला, एवं डॉ मुदिता, कार्यरत है दोनों टीमों द्वारा खंड क्षेत्र में स्थित विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है आवश्यकता अनुसार जरूरत होने पर चिकित्सा संस्थानों हेतु रेफर की जाकर उपचार करवाया जाता है वर्षभर में जांच उपरांत स्तर पर फॉलोअप हेतु कैंप का आयोजन किया जाता है।

जिसमें अलग-अलग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाएं प्रदान की जाती इसी क्रम में 19 मार्च 2021 को आयोजित खंड स्तरीय फॉलोअप शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच उपरांत चश्मो हेतु सुझाए गए बच्चों को खंड कार्यक्रम में निशुल्क चश्मा वितरण किया गया इस अवसर पर डॉ. श्याम सुंदर दिवाकर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी,और शिवकुमार शर्मा सहायक लेखा अधिकारी, महेश सिंह कनिष्ठ सहायक, तेजाराम नर्स ग्रेड 2 के साथ-साथ आरबीएमके की दोनों टीमों की चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें रियांबड़ी के रामभरोसे चश्माघर के संचालक अमराराम गहलोत द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।

तहलका न्यूज़ पवन कुमार सागर रिया बड़ी