कोटपूतली(संजय जोशी) !कस्बे में आगामी रामनवमी 21 अप्रैल को कोटपूतली का स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होना प्रस्तावित था । लेकिन कोटपूतली स्थापना दिवस समारोह समिति द्वारा कोविड की सेकण्ड वेव को मध्यनजर रखते हुए इस अवसर पर समारोह को रद्द कर दिया गया है ।
जिला समग्र समिति के हीरालाल भूषण, युवा रेवोल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी एडवोकेट व पेंशनर्स संघ के दीनदयाल गौड़ ने संयुक्त अपील करते हुए स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर कोटपूतली निवासियों से घर पर रहते हुए 5 दीपक जलाकर मनाने की अपील की है ।
गौरतलब है की रामनवमी के दिन कोटपूतली स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किये जाते है जिनमे कवि सम्मलेन, आतिशबाजी, सुन्दरकाण्ड, बैंडवादन इत्यादि प्रमुख है । लेकिन पिछले 2 साल से कोरोना के कारण रामनवमी पर कोटपूतली स्थापना दिवस के कार्यक्रमों को रद्द हो रहे है।
तहलका डॉट न्यूज