September 20, 2024

कोटपूतली (संजय जोशी) कस्बे में कर्फ्यू के दौरानबाजार पूर्ण रूप से बंद रहे कस्बे में आवश्यक सेवाओं में मेडिकल, किराना आदि दुकानों के अलावा बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा वही दूसरी ओर डाबला रोड, NH8 व कस्बे के प्रमुख मार्गों पर सुनसान देखने को मिला कोरोना के भय के कारण लोग भी अपने घरों से बाहर निकलने में बच रहे हैं कोरोना से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भी दिन रात लगातार गस्त की जा रही है जो लोग बिना काम व बिना मास्क के घूम रहे हैं उनके चालान काटे गए!लोगों के चेहरे पर लॉकडाउन बढ़ने की चिंताएं दिखाई देने लगी हैं!

वहीं दूसरी ओर रामनवमी के के कारण दुकानदारों की आमदनी में काफी हद तक फर्क पड़ा है कई जगह तो लोग आधा शटर खोलकर सामान देते हुए दिखे मंगलवार को आईजी वएसपी साहब ने लॉकडाउन के नियमों की पालना में कस्बे का दौरा किया और फिजूल घूमने वाले लोगों मना किया और अवैध रूप से खुली दुकानों का चालान काटा एसपी जयपुर ग्रामीण ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करेंगे क्योंकि इसी में आमजन की भलाई है!

तहलका डॉट न्यूज