November 24, 2024
image_search_1617459267023

कोटपुतली – ग्राम पंचायत रामसिंहपुरा में हाऊसिंग बोर्ड से सोता नदी में जाने वाले रास्ते में हों रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए सोमवार को पटवारीयों द्वारा रास्ते का सीमा ज्ञान करवाया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सरपंच विपिन जाखड़ ने मामले में उचित कार्रवाई के आदेश दिए जिसके चलते गिरदावर एवं दो पटवारीयों द्वारा रास्ते का सीमा ज्ञान किया गया। ग्राम पंचायत सरपंच विपिन जाखड़ ने बताया कि हाऊसिंग बोर्ड से सोता नदी में आने-जाने वाले रास्ते में गांव के ही लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा था, जिसके चलते लोगों को उक्त सकरे रास्ते से आवागमन में खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी। समस्या को लेकर प्रशासन के समक्ष गुहार लगाई गई। जिसकी परिणति में मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा मुख्य रास्ते का सीमाज्ञान करवाया गया। रास्ते में आने वाले जाल, तार व खेतों की बाड़ को हटाने के लिए ग्रामीणों को अवगत करवा दिया है। एक-दो दिन में जेसीबी चलवाकर अतिक्रमण हटवाया जायेगा। इस दौरान गिरदावर महेन्द्र जांगिड़, हल्का पटवारी रायकरणपुरा राजेश व हल्का पटवारी चिमनपुरा जितेन्द्र ने सीमाज्ञान किया।

Tehelka news