November 24, 2024
IMG-20210419-WA0003

जयपुर (डॉ अमर सिंह धाकड़):- श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में चैत्र नवरात्रा हिंदी नव वर्ष के प्रारंभ से मंदिर परिसर में उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आज चैत्र नवरात्रि की सप्तमी तिथि के अवसर पर बालाजी महाराज और राम दरबार की भव्य झांकी सजाई गई। स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि मंदिर परिसर में प्रतिदिन वाल्मीकि सुंदरकांड एवं दुर्गा सप्तशती का पाठ का आयोजन किया जा रहा है।


बुधवार रामनवमी के दिन बालाजी महाराज एवं श्री राम दरबार का पंचामृत अभिषेक कर नई पोशाक धारण कराई जाएगी। तत्पश्चात यज्ञ की पूर्णाहुति कर कन्या पूजन, कन्या भोजन एवं महा आरती का आयोजन किया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकारी गाइडलाइन के अनुसार भक्तों का मंदिर में प्रवेश वर्जित है।

लेकिन मंदिर परिसर में मंदिर पुजारियों के द्वारा पूजा पाठ का कार्यक्रम चल रहा है। ताकि सनातन काल से चली आ रही परंपरा कायम रखी जा सके। स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि बालाजी महाराज एवं मां भगवती से संपूर्ण संसार में कोरोना बीमारी से लोगों को निजात मिले ऐसी कामना के लिए मंदिर परिसर में अनुष्ठान किया जा रहा है।

Tehelka news