September 20, 2024

विराट नगर/जयपुर(शशि कांत शर्मा):- पालड़ी पंचायत के पीठारी गांव में पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।ग्रामीणों के अनुसार वन्य क्षेत्र होने के कारण पैंथर कभी भी क्षेत्र में आकर पालतू पशुओं को अपना शिकार बना लेता है,क्षेत्र में वन्यजीवों के मूवमेंट की घटना को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत करवाया वन विभाग के कर्मचारी मौके पर वन्यजीव मोमेंट वाले स्थानों पर पिंजरा लगाकर पैंथर को रेस्क्यू करने की बात कही, बीलवाड़ी वन विभाग के रेंजर सुमेर सिंह ने बताया कि वन्य क्षेत्र होने के कारण जंगली जानवरों का मूवमेंट करना।

एक सामान्य बात है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं को अपना शिकार बनाना एक चिंता का विषय है वन्य ज़ीव के मूवमैंट वाले स्थानों पर पिंजरे लगा कर रेस्क्यू किया जाएगा, पैंथर ने शनिवार रात को रामसिंहपुरा में उमराव रावत के घर में घुसकर 10 बकरियों का शिकार कर लिया घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों के समय पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। घटनास्थल पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने कहा की पैंथर का मूवमेंट वन्य क्षेत्र में होता रहता है. घटना की रिपोर्ट बनाकर मुआवजे संबंधित कार्रवाई की जाएगी साथ ही पैंथर के मूवमेंट को ट्रेस कर जल्दी पिंजरा लगाकर रेस्क्यू किया जायेगा।

Tehelka news