- भीलवाड़ा में तस्करों की फायरिंग का मामला
- दो कांस्टेबल की हत्या के बाद फरार एक आरोपी पकड़ा
- अजमेर ATS ने फलोदी के पास आरोपी को दबोचा
- रविवार तड़के पुलिस ने दी दबिश
भीलवाड़ा:( कालू शर्मा )राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की कोटडी और रायला थाना क्षैत्र में नाकेबन्दी कर रहे पुलिसकर्मियों पर की गई फायरिंग से दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. पुलिस ने भीलवाड़ा जिले समेत अजमेर,राजसमन्द,उदयपुर,चित्तौडगढ और पाली जिलों नाकेबन्दी लगाकर तस्करों की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की.
जानकारी के अनुसार आरोपी जैसलमेर और जोधपुर जिले के बॉर्डर स्थित गांव का रहने वाला है.आरोपी को बचाने के लिए जहां आरोपी ने फायर किया. वहीं गांव की औरतों ने पुलिस की टीम पर किसान टॉर्च से रात्रि में फोकस किया, जिससे कि वह आरोपी को बचा सके. लेकिन पुलिस की टीम ने 12 से अधिक फायर करके और योजनाबद्ध तरीके से आरोपी सुनील डूडी को जिंदा गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो एसओजी, एटीएस और भीलवाड़ा पुलिस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन में शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया जा सका.ऑपरेशन जोधपुर जैसलमेर की बॉर्डर स्थित सरहद मारवाड़ खारा दमानियों की ढाणी में चलाया. जहां आरोपी सुनील डूडी ने खुद को बचाने के लिए काफी जतन किए लेकिन वह बच नहीं सका.
तहलका.न्यूज़