उत्तराखंड-कुंभ मेला कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। कुंभ मेले की समापन की घोषणा करने वाले निरंजनी अखाड़े के 22 संत कोरोना संक्रमित पाए गए।
अखाड़ों में तेजी से संक्रमण फैलता जा रहा है 1 दिन में 78 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी महाराज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस वजह से अखाड़े में हड़कंप मच गया है। इसके अलावा अन्य कई अखाड़ों में भी कोरोना पॉजिटिव संत मिले हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में पूरे जनपद में 592 संत कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
वहीं नरसिंह मंदिर के प्रमुख महामंडलेश्वर जगतगुरु डॉक्टर स्वामी श्याम देवाचार्य महाराज की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। वह मध्य प्रदेश से कुंभ मेले के शाही स्नान में शामिल होने के लिए हरिद्वार आए थे। वहीं पर स्वामी श्याम देवाचार्य कोरोना संक्रमित हुए थे। शुक्रवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर में लौटने के बाद उनकी मृत्यु हो गई।
तहलका डॉट न्यूज