उपखंड अधिकारी सुरेश के एम ने करी कार्रवाई 96 घंटे के लिए दो शराब की दुकानों को किया सीज
रिया बड़ी उपखंड क्षेत्र में
सरकार के निर्देशों पर शनिवार रविवार दो दिवसीय वीकेंड की पालना के तहत रिया बड़ी उपखंड अधिकारी ने पादु कला थांवला क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान वीकेंड की अनु पालना नहीं करते हुए पादु कला एवं गुड्डा जगमालोता में शराब की दुकानें शुक्रवार की शाम को भी खुली मिली जबकि बाजार बन्द का आदेश शाम9 छह बजे तक ही था।
उपखंड अधिकारी सुरेश के एम ने शराब की दुकान खुली मिलने9 पर गहरी नाराजगी जताते हुए मौके पर दोनों ही दुकानों को सीज कर दिया।
ग्राम गुड्डा जगमालोता हाईवे के नजदीक करणी वाइंस को सात बजे बाद भी खुला पाए जाने पर उपखंड अधिकारी ने 96 घंटे के लिए दुकान सीज करने के आदेश देते हुए जब्ती आदेश को दुकान पर चस्पा करवाया है ।
इसी तरह पादु कला हाईवे के नजदीक भवाल माता वाइंस शाम को 7:30 बजे खुली पाई गई इस पर भी उपखंड अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए गत 4 दिनों के लिए उक्त वाइन स्टोर को सीज किया है उपखंड अधिकारी सुरेश के एम ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन एवं वीकेंड की अनुपालन नहीं करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस एवं प्रशासन कार्रवाई करेगा इस दौरान कोई भी दुकान खुली पाई जाती है तो उसे सीज कर दिया जाएगा ।
तहलका न्यूज़
संवाददाता (पवन कुमार सागर)रियाबड़ी, नागौर