September 20, 2024

उपखंड अधिकारी सुरेश के एम ने करी कार्रवाई 96 घंटे के लिए दो शराब की दुकानों को किया सीज

रिया बड़ी उपखंड क्षेत्र में

सरकार के निर्देशों पर शनिवार रविवार दो दिवसीय वीकेंड की पालना के तहत रिया बड़ी उपखंड अधिकारी ने पादु कला थांवला क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान वीकेंड की अनु पालना नहीं करते हुए पादु कला एवं गुड्डा जगमालोता में शराब की दुकानें शुक्रवार की शाम को भी खुली मिली जबकि बाजार बन्द का आदेश शाम9 छह बजे तक ही था।

उपखंड अधिकारी सुरेश के एम ने शराब की दुकान खुली मिलने9 पर गहरी नाराजगी जताते हुए मौके पर दोनों ही दुकानों को सीज कर दिया।

ग्राम गुड्डा जगमालोता हाईवे के नजदीक करणी वाइंस को सात बजे बाद भी खुला पाए जाने पर उपखंड अधिकारी ने 96 घंटे के लिए दुकान सीज करने के आदेश देते हुए जब्ती आदेश को दुकान पर चस्पा करवाया है ।

इसी तरह पादु कला हाईवे के नजदीक भवाल माता वाइंस शाम को 7:30 बजे खुली पाई गई इस पर भी उपखंड अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए गत 4 दिनों के लिए उक्त वाइन स्टोर को सीज किया है उपखंड अधिकारी सुरेश के एम ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन एवं वीकेंड की अनुपालन नहीं करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस एवं प्रशासन कार्रवाई करेगा इस दौरान कोई भी दुकान खुली पाई जाती है तो उसे सीज कर दिया जाएगा ।

तहलका न्यूज़

संवाददाता (पवन कुमार सागर)रियाबड़ी, नागौर