November 24, 2024
Screenshot_20210416_212529


ब्यावर(कृष्ण कुमार): बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे राजस्थान कर्फ्यू लागू है.कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राजस्थान सरकार ने एक बार फिर कड़ा और बड़ा निर्णय लिया है. इसके तहत पूरे प्रदेश में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.

इस कर्फ्यू में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी सिलेंडर और बैंकिंग सेवाओं को छूट रहेगी.इसी क्रम में आज ब्यावर में SDM तहसीलदार एवं पुलिस प्रशाशन ने पांच बजे सभी बाजार पूरी तरहे से बंद कराये और आमजन से अपील की है कि वे पूर्व की तरह एकजुटता दिखाएं और एक-दूसरे का सहयोग करें.

वहीं पुलिस वह प्रशासन की टीम मुख्य मार्गो बाजारों की निगरानी के लिए तैनात कर दी गई है ताकि लोग बेवजह आवाजाही न करें. इसके साथ ही तहसीलदार का भी लॉक डाउन का पालन कराने में पूरा सहयोग रहा.

तहलका डॉट न्यूज