September 20, 2024
  • लॉकडाउन क्या फिर लग सकता है?
  • क्या ढील ख़त्म की जा सकती है?
  • ये ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब हर कोई जानना चाहता है.

जयपुर:(ज्ञानचंद) देश में जहां एक तरफ महाराष्ट्र कोरोना वायरस का केंद्र माना जा रहा है वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में भी लगातार कोरोना पैर पसार रहा है.राजस्‍थान में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों से परेशान सीएम गहलोत ने अधिकारियों को नई गाइडलाइन बनाने का निर्देश दिया है.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पर प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार को निर्देश दिए कि वे इन सुझाव के मद्देनजर जरूरी गाइडलाइन तैयार करें. उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए कड़े कदम उठाना जरूरी है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि अगर स्थानीय लोगों ने सावधानी न बरती और सरकार को सहयोग ना दिया तो कोविड संक्रमितों की संख्या में और इजाफा होगा. मै सभी से अपील करता हूँ की लॉकडाउन जैसा संयमित व्‍यवहार करें.

इस दौरान बैठक में चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपना सुझाव दिया कि राज्य में सामाजिक-धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को सीमित करने, कर्फ्यू का समय बढ़ाने, विवाह एवं अन्य समारोह में लोगों की संख्या कम करने के साथ ही लॉकडाउन के समान कड़े एवं प्रभावी कदम उठाना जरूरी है.

तहलका.न्यूज़