September 20, 2024

जयपुर( अमर सिंह धाकड़) –ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए सार्थक उन्नति फाउंडेशन द्वारा “एक परिंडा नन्हे परिंदों के लिए”अभियान का शुभारंभ आज स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम के कर कमलों द्वारा किया गया।
स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए संस्था के साथ पेड़ों पर परिंडे बांधे।

संस्था के सदस्यों के द्वारा स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं संस्था के ब्रोशर का विमोचन करवाया गया।

इस अवसर पर संस्था के पंकज आसोपा, बजरंग बहड, राम दाधीच, राजेंद्र दाधीच, चंद्र प्रकाश दाधीच, मनीष आचार्य, मुकेश कुमार वर्मा, मनोज आचार्य, रौनक सेठी, सौरभ कुमावत एवं रणवीर उपस्थित रहे।

सार्थक उन्नति फाउंडेशन एक गैर राजनीतिक संगठन है संस्था द्वारा रविवार को कच्ची बस्ती में बच्चों को शिक्षा प्रदान कराना, हर 15 दिन में गरीब अनाथालयों में बच्चों को भोजन की व्यवस्था करना, महीने के अंतिम रविवार को वानर भोज करवाना, हर वर्ष अप्रैल मई-जून में प्रत्येक रविवार को जल सेवा कैंप लगवाना, प्रमुख त्योहारों, उत्सवों पर पर गरीब बच्चों अनाथालय में बच्चों के साथ उत्सव मनाना, वृक्षारोपण करना, ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों हेतु परिंडे बांधने का कार्य करना जैसे सामाजिक कार्य संगठन निरंतर करता रहता है।

तहलका डॉट न्यूज