September 20, 2024

बिजयनगर:( अनील सैन ) सिख समाज व ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा विजयनगर द्वारा बैसाखी पर्व खालसा पंथ साजना दिवस खुशी विच की जयंती के अवसर पर विश्व व्यापी कोरोना संक्रमण के मध्य नजर रखते हुए इस वर्ष जयंती बहुत ही सरल व सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई।

इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए जयंती के अवसर पर स्थानीय गुरुद्वारे में श्री सहज पाठ साहिब आयोजित किया गया जिसमें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष विशेष अरदास की गयी। जिसमें विश्वव्यापी महामारी से जनसमूह सुरक्षित रहे।

गुरुद्वारा प्रधान सरदार गुरु भेज सिंह टुटेजा ने बताया कि बैसाखी पर्व खालसा पंथ साजना दिवस खुशी पर्व जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब की चोले की सेवा की गयी व गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के समक्ष अरदास की गई सभी संगत के द्वारा रात्रि में अपने अपने घरों पर दीप प्रज्वलित की गई व ऐसी विशेष अरदास की गई।

जिसमें ट्रस्ट के प्रधान गुरुदेव सिंह टुटेजा उपप्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा, सचिव कुलदीप सिंह जी सलूजा कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा, सह कोषाध्यक्ष धर्मवीर सिंह टुटेजा मलकीत सिंह, महेंद्र सिंह टुटेजा, रविंद्र सिंह, मनिंदर सिंह हरमीत सिंह, बलविंदर सिंह जोधा, तरनदीप सिंह टुटेजा, गुरबक्ष सिंह सलूजा, हरगोविंद सिंह टुटेजा, हरभजन सिंह टुटेजा, सुरेंद्र सिंह टुटेजा, परमजीत कौर, गुरमीत कौर, राखी टुटेजा, मनप्रीत कौर, भावना कौर, अमरजीत कौर, मनजीत कौर, गुरप्रीत कौर सेवा में उपस्थित थे।