September 20, 2024

भारत में हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता हैं. हिंदू नव वर्ष की शुरुआत चैत्र नवरात्र से शुरू होती है. चैत्र नवरात्र का पहला दिन 13 अप्रैल को है और इसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. इस बार हिंदू नववर्ष नवसंवत्सर 2078, 13 अप्रैल 2021 को आरंभ हो रहा है. हिंदू नववर्ष 2021 का आरंभ चैत्र माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी पहली तिथि से होता है.

इस मौके पर समाजसेवी दशरत सिंह राजपुरोहित ने सभी प्रदेशवासियों को नवरात्रि, नववर्ष के साथ-साथ बैसाखी, गुड़ी पड़वा और नवरेह की बधाइयां दीं. उन्होंने कहा की ”मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी के जीवन में शांति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ, यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए.

इसी कड़ी में समाजसेवी दशरत सिंह राजपुरोहित ने कहा कि देश मे कोरोना की दूसरी लहर फिर तेजी से बढ़ने लग गई है. कोरोना से बचने के लिए लोगों को आगे आकर जागरुकता दिखाना होगी. बाजार में जाते वक्त घर से मास्क लगाकर निकलें व भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें.

तहलका डॉट न्यूज