जयपुर:(सौरभ शर्मा) राजस्थान में बढती पेट्रोल डीजल की कीमतों ने वैसे ही आमजन को झकझोर कर रख दिया है वही पडोसी राज्यों दिल्ली, हरियाणा मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें राजस्थान के मुकाबले 8 से 10 रूपये कम है। जिसका मुख्य कारण है राज सरकार द्वारा वसूला जाने वाला अतिरिक्त वेट टेक्स।
सभी पेट्रोल पम्प मालिकों ने मिलकर 10 अप्रैल का बंद का आव्हान किया था जो आज दिख भी रहा है।
शहर के तमाम पेट्रोल पम्प बंद है जिससे आमजन को तकलीफ का सामना करना पड रहा है और डीजल और पेट्रोल के लिए दर दर भटकना पड रहा है।
पेट्रोल पम्प मालिकों का कहना है पडोसी राज्यों में डीजल और पेट्रोल की कम कीमतों की वजह से अधिकांश ट्रांसपोर्ट गाडियाँ पडोसी राज्यों से ही डीजल और पेट्रोल भरवाकर लाते है जिससे राजस्थान के पेट्रोल पम्प मालिकों को करोड़ों का घाटा सहन करना पड रहा है।
तहलका डॉट न्यूज