November 24, 2024
IMG-20210409-WA0081

गुलाबपुरा(संभव जैन) इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है. केंद्र और राज्य सरकार लगातार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए तेज गति से अभियान चला रही हैं.

इसी कड़ी में गुलाबपुरा वार्ड न. 33 से महिला पार्षद रीना कंवर ने कहा कि देश मे कोरोना की दूसरी लहर फिर तेजी से बढ़ने लग गई है। कोरोना से बचने के लिए लोगों को आगे आकर जागरुकता दिखाना होगी। बाजार में जाते वक्त घर से मास्क लगाकर निकलें व भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें।

इस दौरान भाजपा पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने के लिए रोको-टोको अभियान चलाने की बात की गई।

भाजपा पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रत्येक दुकानदार अपने प्रतिष्ठान पर खरीदी करने आने वाले ग्राहकों को मास्क अनिवार्य रुप से लगवाएं ताकि कोरोना संक्रमण की चेन न बढ़ सके। मास्क से कोरोना संक्रमण का खतरा टल सकता है कोई भी व्यक्ति इस गलतफहमी में न रहे कि मुझे कोरोना नहीं हो सकता। संक्रमण से बचने के लिए शासन की गाइडलाइन का पालन करें।

तहलका डॉट न्यूज (अनील सैन)