September 20, 2024

विराट नगर/जयपुर(शशि कांत शर्मा) यमुना नदी का पानी विराटनगर में लाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ की सभा विराट नगर बस स्टैंड हनुमान जी की बगीची में हुई।किसान संघ के प्रदेश संगठन मंत्री राजवीर सिंह के नेतृत्व में सभा का आयोजन किया गया, सम्भाग मंत्री डालचन्द गुर्जर ने बताया की जिले की 8 तहसीलो के पधाधिकारी कार्यकर्ताओ ने सभा में भाग लिया।

मंत्री भगवत सिंह ने बताया की देश की सरकारे कांडला से पाइपो द्वारा पट्रोल डीजल ला सकती है तो
यमुना का पानी लाने में क्यो परहेज़ करती है
मीटिंग में किसान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि यमुना नदी का पानी क्षेत्र की नदियों तक लाया जाए एवं इन नदियों के क्षेत्र में बीजक बांध, बुचारा बांध, नीमली बांध, लील का बांध,सहित अन्य जल स्रोतों से जोड़ा जाए तो पेयजल की समस्या का समाधान हो सकता है।

मीटिंग के बाद किसान संघ के पदाधिकारियों ने कस्बे के बस स्टैंड से रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे एवं एसडीएम राजवीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर यमुना नदी को क्षेत्र की बाणगंगा नदी सहित अन्य नदियों में जोड़ने की मांग की
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के विराटनगर तहसील के प्रमुख कार्यकर्ता अध्यक्ष नेपाल सिंह, मालीराम अग्रवाल, गोपाल सैनी, नरेंद्र सैनी, जगदीश, रामवतार गुर्जर, अर्जुन लोमोड,सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज