पावटा/जयपुर(शशि कांत शर्मा) पावटा निकटवर्ती ग्राम भूरी भडाज की ढाणी समदावाली मे एक नील गाय पर चार _पाँच श्वानो ने हमला कर दिया जिससे वह खेतो मे लगे तारो मे फसने से घायल हो गई।
ग्रामीणो ने श्वानो के हमले से छुड़ाया उसके बाद नील गाय लहुलुहान हालत मे एक खेत से दूसरे खेत मे चली गई ग्रामीणों ने घटना की जानकारी एलएसए गोविन्द भारद्वाज को दी सूचना मिलते ही भारद्वाज ने ग्रामीणो व वन कर्मियो के सहयोग खेतो मे दौडकर घायल नील गाय को पकड़ा और उसका उपचार किया भारद्वाज ने बताया कि तारो मे फसने से नील गाय के दांये पैर पीठ एवं मुंह पर घाव बन गये थे जिनकी ड्रेसिंग की गई गौरतलब है कि नील गाय का एक पैर पहले से क्षतिग्रस्त था फिर भी नील गाय तीन पैरो से तेज गति से दौड रही थी उपचार के बाद नील गाय को वन कर्मियो के सुपुर्द किया । इस दौरान महेश स्वामी, बाबूलाल , देवकरण आदि ने घायल नील गाय को पकडने एवं उपचार मे मदद की ।
तहलका डॉट न्यूज