November 24, 2024
IMG-20210407-WA0032

बिजयनगर(रंजनअरोड़ा) संजीवनी महाविद्यालय बिजयनगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर प्राचार्य डॉ रोहितांश जी कुमावत, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रीतम जी बडोला, ABVP के पूर्व विभाग संयोजक रितेश जी मेवाड़ा, नगर मंत्री धनराज जी रेगर, सह मंत्री रितेश जी सोनी रतन जी कपासिया व अनिल जी रेगर, मीडिया प्रभारी अनुज जी सोनी, जीसीए इकाई अध्यक्ष आकाश जी राजावत, पूर्व छात्रसंघ सचिव किशन जी जाट, संजीवनी महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष कुलदीप जी जाट, सचिव जसराज चौधरी, गौरव गुर्जर, प्रदीप जाट, परवेज मो., पुखराज बैरवा, ललित मेवाडा, सुरेन्द्र जांगिड, राहुल जांगिड, उज्जवल सिंह, विजेंद्र सिंह, ABVP की छात्रा कार्यकर्त्ता कविता कँवर, अंजू साहू, ज्योति ओझा पूजा रावत, सुनैना, आचुकी, प्रियंका नायक, काजल, पूजा तिवारी, सिमरन नूर, सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यकर्म के दोरान प्राचार्य डॉ. रोहितास जी कुमावत ने बताया की बीजापुर में हुई घटना के दोरान 700 से ज्यादा नक्सलियों ने हमारे जवानों को चारो तरफ से घेर कर हमला किया जिसका हमारे जवानों ने डटकर मुकाबला किया और वीरगति को प्राप्त हुए इस घटना से देश का हर नागरिक आहत है इस दुःख की घडी में पूरा देश शहीदो के परिवार के साथ खड़ा है उनकी क़ुरबानी व्यर्थ नही जाएगी कार्यकर्म के दोरान सभी एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद और वन्दे मातरम के नारे लगाये ओर उनकी तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित किये और दीपक जलाये, अंत मे सभी ने 2 मिनिट का मोन धारण करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की |

तहलका डॉट न्यूज

अनील सैन