September 20, 2024

पावटा-(जयपुर) कस्बे के राधा दामोदर मन्दिर मे मूर्ति खण्डित होने के बाद से ही कस्बे मे तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है । रविवार को प्रागपुरा कस्बा पूर्णतः बन्द रहा । रविवार सुबह पुलिस प्रशासन द्वारा कस्बे मे पैदल मार्च निकाला गया ।तथा कस्बे को पूर्ण रूप से छावनी मे तबदील कर दिया गया तथा शान्ति व्यवस्था हेतु आदोलन समिति के साथ – साथ पुलिस ने बहुत से ग्रामीणो को भी नोटिस भेजा था। जिसपर आक्रोसित जनता प्रागपुरा थाने पहुॅचकर धरने पर बैठते हुए पूर्व प्रदेश मंत्री कुलदीप धनखड़ ललित गोयल नीरज सैन नरपत सिंह शेखावत निर्मल जी पंसारी पूर्व विराट नगर भाजपा विधायक फूलचंद भिंडा जीवन बचाओ आंदोलन नितेंद्र मानव विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर सरपंच संघ अध्यक्ष मेहर सिंह धनखड़ समाज सेवक गोपाल जी अग्रवाल विनोद यादव सजीव गढवाल नितेश गुप्ता सुशील योगी ने प्रशासन से उचित कार्यवाही करने के मांग की।


जिला प्रशासन में कोटपूतली डीएसपी दिनेश यादव, एसडीएम सुनीता मीणा, कोटपूतली एसपी रामकुमार कस्बा,
कोटपूतली थानेदार दिलीप सिंह शेखावत, प्रागपुरा थाना अधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी, वहीं आसपास के पूरे क्षेत्र में पुलिस फोर्स जाब्ता तैनात रहा थाने में वही कुलदीप धनकड़ और प्रशासन दोनों की बात होने के बाद सहमति बनी और धरना को समाप्त किया गया वही कुलदीप धनकड़ ने बताया कि प्रशासन को 15 दिन का टाइम दिया गया है अगर 15 दिन में कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन फिर से होगा
वही मंदिर कमेटी तीन मांगों को अधिकारियों के सामने रखा पहली मांग मूर्ति तोड़ने वालों को सख्त से सख्त कार्रवाई उन पर की जाए दूसरी मंदिर के आसपास जो अतिक्रमण किया गया है उसको हटाए जाए तीसरी मांग वहां पर असामाजिक तत्वों के लोग पहुंच कर मंदिर परिसर में ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं तो प्रशासन को वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए साथ ही प्रशासन की निगरानी बढ़ाई जाए।

तहलका न्यूज़ शशि कांत शर्मा