जयपुर: राजस्थान में एक अप्रैल यानी आज से बीयर सस्ती हो जाएगी। बीयर की केन और बोतल दोनों के ही दाम घट जाएंगे। बीयर के दामों में प्रति केन या बोतल करीब 30 से 35 रुपए की कमी आएगी। प्रदेश में आगामी पहली अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ नया आबकारी सत्र भी शुरू होगा। इस नए आबकारी सत्र में राज्य में बीयर, देसी व अंग्रेजी शराब के नए दाम भी लागू होंगे।
आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पहली अप्रैल से प्रदेश में बीयर सस्ती हो जाएगी, जबकि देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में कोई इजाफा नहीं होगा।
वहीं आज से प्रदेश भर में एक ही दुकान पर अंग्रेजी और देसी शराब मिलेगी। अब तक शहरों में दोनों की अलग-अलग दुकानें थीं।
तहलका डॉट न्यूज