कोटपूतली – अभिभाषक संघ के पूर्व पदाधिकारी व अधिवक्ताओं द्वारा शनिवार को NH8 स्थित आरटीएम होटल में होली स्नेह मिलन समारोह आयोजन के साथ स्थानांतरित व नव पदस्थापित अधिकारियों विदाई समारोह का आयोजन किया गया ! आयोजन के दौरान राजस्थान हाईकोर्ट के कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्थानांतरित अधिकारीयो ए डी जे विशाल भार्गव, शालिनी महर्षि एसीजेएम बालकृष्ण कटारा की विदाई कार्यक्रम के दौरान उनको पुष्प गुच्छ एवं साफा पहनाकर स्वागत किया !
नवागंतुक एसीजेएम निलेश चौधरी वरिचा चौधरी का स्वागत किया गया इस मौके पर हरिद्वार लाल शर्मा, हरि राम यादव, अशोक सैनी, प्रदीप बंसल, उमा कांत भारद्वाज ,मधुसूदन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश शर्मा, बजरंग लाल शर्मा ,पीके जोशी व अन्य अधिवक्ता गण ने अधिकारीगण को माला एवं साफा पहनाकर उनका स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान शहर चेयरमैन पुष्पा सैनी एसीजेएम रिचा चौधरी एडीजे शालिनी महर्षि का शाल पहनाकर स्वागत किया गया अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त कर बार और बेंच के मधुर संबंधों के बारे में अधिकारी गण को अवगत कराया और बताया कि जिस प्रकार अब तक बार बेंच के संबंध रहे हैं आगे भी इसी प्रकार से बार बेंच के संबंध स्थापित रहेंगे !
नव स्थानांतरित अधिकारीगण ने भी इन मधुर संबंधों के भविष्य में बने रहने का भरोसा दिलाया एसीजेएम बालकृष्ण कटारा व रिचा चौधरी ने होली स्नेह मिलन समारोह पर गीतों के माध्यम से भाव व्यक्त किए कार्यक्रम के अंत में एडीजे विशाल भार्गव ने कहां की बार सहयोग हमेशा मिलता रहा है इस संयोग को हम हमेशा ध्यान रखेंगे !अंत में वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा स्थानांतरित अधिकारी गणों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए इस मौके पर रामकिशन शर्मा, रोहताश शर्मा, मनोज खांडा ,अनूप शर्मा ,अशोक आर्य शहजाद खान ,धर्मवीर सिंह शेखावत ,राजेंद्र रईसा, सतीश सैनी, चेतराम गुर्जर, दिनेश शंकर शर्मा ,भोजराज यादव, मंजू शर्मा ,अन्य अधिवक्ता गण कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे!