November 24, 2024
IMG-20210327-WA0010

जयपुर – श्री रामपुरी निवारू रोड झोटवाड़ा में स्थित डिस्पेंसरी में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है दूर दराज के लोग भी दवा लेने आते हैं भीड़ का कारण जब पूछा तो कॉलोनी समिति अध्यक्ष रणवीर सिंह तंवर ने संबाददाता जे पी शर्मा को बताया कि डिस्पेंसरी के स्टाफ का मधुर व्यवहार उचित सलाह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है । आपको बता दें कि डिस्पेंसरी में कोविड19 के टीके से लेकर बच्चों के टीके एवम हर बीमारी की दवा दी जाती है । कभी कभी तो बहुत ज्यादा भीड़ का सामना करना पड़ता है लेकिन स्टाफ अपनी दक्षता का परिचय देते हुए स्थिति को संभाल लेते हैं । सभी मरीजों से लेकर टीकाकरण तक के लोग खुश होकर जाते है । जब मरीजों से स्टाफ के बारे में पूछा गया तो सभी ने एक स्वर में सराहना की और कहा ये पहली डिस्पेंसरी है जिसमें इतना दक्ष एवम व्यवहार कुशल स्टाफ है। लोगों ने समिति अध्यक्ष को भी धन्यवाद दिया
इस अवसर पर , समिति अध्यक्ष रणवीर सिंह तंवर , डॉ मुकेश यादव , पवन कुमार फार्मासिस्ट ,सविता चौधरी , अजय कुमार , सोनू कवंर , नीलम चौधरी , सुमन चौधरी , अरमान शाह, एवम अन्य लोग उपस्थित रहे

Tehelka news JP Sharma