November 24, 2024
IMG-20210323-WA0023

कोटपूतली:- स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव के प्रयासों से निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधनपुरा के राजमार्ग पर पडऩे वाले चौकी स्टैण्ड से ग्राम मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र प्लांट तक की लगभग 2.5 किमी लम्बी सडक़ का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया। उल्लेखनीय है कि राज्यमंत्री यादव ने विगत दिनों ग्राम
पंचायत गोरधनपुरा में ग्राम चौपाल पर हुई जनसुनवाई में मार्च माह से ही सडक़ का निर्माण शुरू करवाये जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिलवाया था। राज्यमंत्री यादव ने अल्ट्राटेक प्रबंधन से बातचीत कर उक्त सडक़ का मार्ग प्रशस्त करवाया।

सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर यादव ने बताया कि इस मार्ग पर
ग्रामीणों को काफी लम्बे समय से क्षतिग्रस्त सडक़ की समस्या से परेशान होना पड़ रहा था। जिसको लेकर राज्यमंत्री यादव ने अल्ट्राटेक प्रबंधन से बातचीत कर सडक़ निर्माण का कार्य शुरू करवाया है। इस सडक़ का निर्माण अल्ट्राटेक द्वारा ही करवाया जा रहा है। लगभग 2.5 किमी लम्बी चार लेन सी.सी. सडक़ के निर्माण पर कम्पनी द्वारा करीब 6 करोड़ 75 लाख रूपयों की
राशि खर्च की जायेगी। सडक़ निर्माण होने से जहाँ ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही इस रास्ते पर उडऩे वाली धूल-मिट्टी की समस्या से भी निजात मिलेगी। सडक़ निर्माण की माँग को लेकर विगत वर्ष कोरोना काल के दौरान ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन के साथ-साथ कई बार ज्ञापन भी दिये गये थे। सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर यादव ने सडक़ का निर्माण कार्य शुरू होने पर अल्ट्राटेक प्रबंधन समेत राज्यमंत्री यादव का आभार व्यक्त किया है। वहीं दूसरी ओर राज्यमंत्री के निजी सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि अल्ट्राटेक प्लांट से चौलाई मोड़ तक प्रस्तावित सडक़ का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना से करवाया जायेगा। इस बाबत राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाये गये है। जल्द ही सडक़ निर्माण की योजना व राशि
स्वीकृत होने की उम्मीद है।

तहलका न्यूज़