November 24, 2024
image_search_1615910418003

कोटपुतली -विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर पावटा तहसील मुख्यालय को उपखंड मुख्यालय का दर्जा दिलाने की मांग की,उन्होंने बताया कि पावटा उप तहसील को बने करीब 6 साल हो गए हैं व तहसील मुख्यालय को बने करीब 2 साल से अधिक का समय हो चुका हैं।
पावटा पंचायत समिति में 31ग्राम पंचायतआती है जिसका आबादी क्षेत्र करीब 1 लाख से भी अधिक है तहसील के अंतर्गत 79 राजस्व गाँव व 25 पटवार मंडल आते हैं,वही पावटा तहसील के लोगों को उपखण्ड स्तर के कार्य खाघ सुरक्षा अपील, एसडीएम कोर्ट, ईडब्लूएस प्रमाण पत्र,जमीन का कनवर्जन,जाति प्रणाम पत्र,लायन आर्डर जमीन बंटवारा 177 का दावा,भूमि अधिग्रहण सहित अन्य कार्यों के लिए अवगत कराया गया,क्षेत्रीय लोगों को पावटा से करीब 20 किलोमीटर दूर कोटपूतली एसडीएम कार्यालय जाना पड़ता है
विधायक इंद्राज गुर्जर ने बताया कि एसडीएम कार्यालय की पावटा से 20 किलोमीटर दूरी होने पर लोगों को समय व आर्थिक दोनों का नुकसान होता है इसलिए पावटा तहसील को उपखंड मुख्यालय का दर्जा मिल जाए तो क्षेत्रीय लोगों को स्थानीय स्तर पर ही उपखंड स्तर के कार्य निपटा सकेंगे।

Tehelka news