November 24, 2024
IMG-20210318-WA0015

कोटपूतली – दिनांक 18.03.2021ः- भाजपा नेता मुकेश गोयल की पहल पर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर 2015 से शुरू हुआ रक्तमणि कार्यक्रम 2010 दिनों से लगातार जारी है। रक्तमणि अभियान में गुरुवार को राजकीय बीडीएम कोटपूतली में नीतेश शर्मा पुत्र श्री किशनलाल शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा पुत्र श्री ओमप्रकाश शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा पुत्र श्री विनोद शर्मा तथा आशीष कुमार शर्मा पुत्र श्री हंसराज शर्मा निवासी चतुर्भुज, तह. कोटपूतली ने अपने चाचा स्व. श्री लालचंद शर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान किया और गौरवशाली रक्तमणि बने।


इस कार्यक्रम में प्रतिदिन किसी न किसी एक ब्लड बैंक में एक या अधिक व्यक्तियों का स्वैच्छिक रक्तदान करवाया जाता है तथा साथ ही यह भी ध्यान रखा जाता है ब्लड बैंक में जिस ग्रुप की कमी चल रही हो उसी ग्रुप के लोगों का स्वैच्छिक रक्तदान हो। तथा ब्लड बैंक में रक्त की कमी होने के पर रक्तमणि अभियान के अन्तर्गत अधिक संख्या में भी रक्तदान करवाया जाता है। ब्लड बैंक में सभी ग्रुप के रक्त की आपूर्ति ही इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है। इस अवसर पर रक्तमणि अनूप शर्मा एवं ललित सैनी उपस्थित रहे।