कोटपुतली – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा के स्वयंसेवको ने रविवार सुबह पावटा कस्बे की सेवा बस्ती स्थित वाल्मिकी भवन पहुॅचकर साफ सफाई की।सफाई करने के बाद सभी स्वयंसेवको ने भगवान वाल्मीकि के चित्र की पूजा अर्चना कर हरिकिर्तन किया ।इस अवसर पर जिला संघ चालक कोटपूतली पुरूषोत्तम कृष्ण मिश्रा ने बौध्दिक देते हुए बताया कि आज प्रान्त योजना के अनुसार सेवा दिवस तय किया गया था।इसी के तहत यह सफाई कार्यक्रम रखा गया है।जिला संघ चालक ने रामायण का जिक्र करते हुए बताया कि रामचरित्र मानस मे भी सेवा कार्य को सबसे उत्तम कार्य बताया है।
हनुमान जी ने भी सेवा का कार्य करते हुए भगवान राम से अजर अमर होने का वरदान प्राप्त किया था।नगर कार्यवाह संजय खुटेटा ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पावटा की सभी शाखाओ का होली का कार्यक्रम दिनांक 29 मार्च को धुलन्डी के दिन प्रातः 8.15 से आदर्श विद्या मन्दिर शाखा पर रहेगा।इस दौरान खण्ड व्यवस्था प्रमुख मनीष सैन,उमेश चन्द्र टाॅक शाखा कार्यवाह विवेकानन्द, प्रदीप वाल्मीकि,सुगन चन्द गुवारिया,मालीराम बंसल(शाखा पालक) पंकज जिन्दल(मुख्य शिक्षकआदर्श शाखा) करण पंसारी( गोशाला शाखा कार्यवाह)गोवर्धन प्रजापत(महाराणा प्रताप शाखा कार्यवाह) कुंजीलाल(शाखा पालक),रघु मिश्रा(नगर व्यवस्था प्रमुख),योगेश सोनी( कार्यवाह गोपाल शाखा), मुकेश प्रधान(कार्यवाह आदर्श शाखा)सुनील पंसारी ( मुख्य शिक्षक विवेकानन्द शाखा)महेश शर्मा (मण्डल कार्याहक) आदि संघ के स्वयंसेवक एवं हरिजन बस्ती के लोग उपस्थित रहे।