जयपुर-जयपुर के आमेर क्षेत्र में आज सायंकाल बाइक से अपने घर लौट रहे पिता पुत्री को ट्रेलर ने कुचला पिता पुत्री की घटनास्थल पर ही मौत। शहर के अमीर इलाके में बाइक सवार पिता 29 वर्षीय मोसिन खान अपनी पुत्री सोफिया 5 वर्ष के साथ अपने ससुराल अलवर जिले के थानागाजी से अपने घर भट्टा बस्ती स्थित लंकापुरी कच्ची बस्ती आ रहा था। लालावास नाई की थड़ी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे पिता पुत्री नीचे गिर गए और ट्रेलर उनको कुचलता हुआ चला गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है घटना से आसपास के लोगों में आक्रोश फैल गया।