जयपुर-अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में एमिटी स्कूल ऑफ लैंग्वेज डिपार्टमेंट की ओर से कल बुधवार 24 फरवरी को वेबीनार “माय लैंग्वेज” आयोजित की जाएगी जिसमें माय रूट विषय पर पैनल में विचार विमर्श किया जाएगा। वेबीनार का आयोजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा।
वेबीनार को संबोधित करने वाले वक्ताओं में एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर के प्रोफेसर वाइस चांसलर प्रोफेसर अमित जैन, सेंटर इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन लैंग्वेज मैसूर के भूतपूर्व प्रोफेसर और उपनिदेशक प्रोफेसर नंदराज पिलैई, सेंटर फॉर फ्रेंच एंड फ्रैंकोफोन लिटरेचर, जेएनयू के चेयर पर्सन प्रोफेसर सुशांत कुमार मिश्रा इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी (ईएफएलयू), शिलांग के प्रोफेसर ए के मिश्रा, एमिटी स्कूल ऑफ लैंग्वेज के हेड प्रोफेसर दीपा चक्रवर्ती शामिल होगी।
वेबीनार का संचालन एमिटी स्कूल ऑफ लैंग्वेज डिपार्टमेंट की सहायक प्रोफेसर डॉ अदिति देव के द्वारा किया जाएगा।
प्रोफेसर अमित जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वेबीनार आयोजन का मुख्य उद्देश्य भाषा के माध्यम से आपसी संस्कृति को समझना और भाषा के इतिहास के बारे में चर्चा की जाएगी। प्रतिभागियों को विलुप्त होती मातृभाषा खान-पान वेशभूषा की गहनता के बारे में जानकारी दी जाएगी।