जयपुर-निवारू रोड़ जोशी पैराडाइज में अखिल भारतवर्षीय श्री खांडल विप्र महासभा पुष्कर, राजस्थान प्रादेशिक खांडल विप्र संगठन जयपुर, जयपुर जिला खांडल विप्र संगठन जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में शाखा सभा निवारू लालचंदपुरा द्वारा खांडल विप्र प्रतिभा सम्मान समारोह एवं पौषबड़ा महोत्सव संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की परीक्षाओं में 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थीयों, प्रशासनिक सेवा एवं न्यायिक अधिकारियों का, विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित एवं सेवानिवृत्त बंधुओं का तथा हाल में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रतीक चिह्न एवं दुपट्टा देकर सम्मान किया गया ।

इस कार्यक्रम में पावन सानिध्य हाथोज धाम के महामंडलेश्वर श्रीबालमुकुंदाचार्यजी महाराज एवं राम कुटिया धाम के श्रीअच्युतकृष्णदास जी महाराज कर रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बनवारीलालजी शर्मा पूर्व न्यायाधीपति राजस्थान उच्च न्यायालय अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग , श्री हरिप्रसाद जी शर्मा आईपीएस एवं अध्यक्ष राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड राजस्थान , श्री महावीर प्रसाद जी शर्मा पूर्व मुख्य सचिव विधि राजस्थान सरकार एवं सदस्य राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग , श्री रमेश चंद्र बिलवाल अध्यक्ष जन कल्याण ट्रस्ट जयपुर रहे। वरिष्ठ अध्यक्ष हनुमान सहाय जी चोटिया, मुरारी लाल जी गोरसिया रहे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वरलाल जी सोती अध्यक्ष महासभा, विशिष्ट अतिथि मदनलाल जी गोलवा प्रदेश अध्यक्ष रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन शाखा सभा निवारू लालचंदपुरा के द्वारा किया गया । जिसमें जयपुर जिला खांडलविप्र संगठन के संरक्षक मूलचंद जी चोटिया, श्री किशन जोशी, श्री नारायण जोशी, अध्यक्ष छितरमल काछवाल, गजानंद रुंथला, महामंत्री राजेंद्र सुंदरिया, आशा नवहाल युवामहिला अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष विष्णु बढारढा, राजकुमार सेवदा प्रदेशाध्यक्ष, रामप्रसाद मंगलहारा, कार्यकारी अध्यक्ष, जिपस गिर्राज जोशी, नगरनिगम पार्षद बाबूलाल शर्मा,कृष्णा शर्मा,पूर्व पार्षद सुरेश शर्मा कौशल शर्मा,सरपं गिर्राज शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, बजरंग लाल शर्माआदि हजारों संख्या में खांडल विप्र समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने कहा ऐसे कार्यक्रम समाज की प्रतिभाओं को आगे लाने में और समाज में आगे बढ़ने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करते हैं। आगन्तुक अतिथियों का स्वागत और आभार जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद रूंथला ने किया।