November 24, 2024
IMG-20210218-WA0012

जयपुर-जयपुर के विद्याधर नगर थाना में धोखाधड़ी के केस से नाम हटाने के लिए 5 लाख की रिश्वत मांगी थी दलाल के मार्फत 1 लाख लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
पकड़ा गया आरोपी एएसआई राधेश्याम यादव कमिश्नरेट के नॉर्थ जिले के विद्याधर नगर थाने में पदस्थापित हैं जबकि गिरफ्तार दलाल मधुसूदन शर्मा ई ब्लॉक बैंक कॉलोनी मुरलीपुरा का रहने वाला है।एसआई राधेश्याम ने दलाल मधुसूदन के मार्फत रिश्वत में 5 लाख रुपए की मांग की थी।
नरेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने पिछले दिनों एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी और बताया था कि उसके खिलाफ धोखाधड़ी का एक मुकदमा विद्याधर नगर थाने में दर्ज हुआ था। इस मुकदमे में से नाम हटाने के लिए मधुसूदन के मार्फत 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है।
तब एसीबी की स्पेशल टीम शाखा के प्रभारी एडिशनल एसपी संजीव नैन के नेतृत्व में ट्रैप रचा गया इसके बाद आज नरेंद्र सिंह ने एसआई राधेश्याम यादव के दलाल के मार्फत रिश्वत की रकम दी इसके बाद उनके फोन पर बातचीत हुई तब इशारा मिलने पर एसीबी ने थानेदार और उसके दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया उनसे रिश्वत की रकम बरामद कर ली।

Tehelka.news