November 24, 2024
IMG_20210215_045415

आज के समय में फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस स्टार्ट करना और उसमे सफलता पाना इतना आसान नहीं है.भारत में भी खाने के शौक़ीन लोगों की तादाद खूब है.अगर आपके व्यंजनों में बढ़िया स्वाद हो, आपकी लोकेशन अच्छी हो और आपकी उपभोक्ता सेवा अव्वल दर्ज़े की हो तो आपके रेस्टोरेंट का सफ़ल होना निश्चित है.

आज हम आपको भीलवाडा के उस फेमस पिज़्ज़ा फ़ास्ट फ़ूड प्वाइंट वाले के बारे में बताने जा रहे है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं.भीलवाडा सरस्वती सर्किल, शास्त्री नगर, के पास, स्थित “Hot Pizza ” के यहां लगने वाली भीड़ को देख लोग चौक जाते है.काम कोई छोटा या बड़ा नहीं होता, अगर इंसान ठान ले तो अपने जूनून को व्यवसाय का रूप देकर अपनी किश्मत को बदला जा सकता है.

हम बात कर रहे है “Hot Pizza” की जिन्होंने पुणे में काम किया जिसके बाद अपने गांव अपने शहर भीलवाड़ा आने कि सोची और और 8 साल पहले राजस्थान भीलवाड़ा चले आये.जहां आकर एक छोटी सी स्टॉल लगाकर अपने काम की शुरुवात की थी. इनके पिज़्ज़ा फास्ट फ़ूड बनाने की वो खूबियां भी पुरानी हैं जो जीभ को बुरी तरह से व्याकुल कर देने का सामर्थ्य रखती हैं.

आज अपने फ़ूड में दमदार स्वाद और अव्वल उपभोग्ता सेवा के कारण आज इस व्यवसाय में अपनी एक अगल पहचान स्थापित की है, यहां की मशहूर सेंडविच,पिज़्ज़ा, कोल्ड कॉफी जैसे फ़ूड आइटम को खाने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते है.

इस फेमस pizza शॉप पर ग्राहकों के तमाम तरह के फरमाइश को पूरी करने की कोशिश की जाती है …साथ ही अपने किए वादों “ स्वाद से समझौता नहीं “ किया जाता. यहां का स्वाद जितना दमदार है उसके दाम भी उतने ही कम है.यहां पर मिलने वाले पिज्जा में Veggie Garden Pizza, Cheese Blast Pizza,Spicy Peri-Peri, Garlic Bread Pizza. जैसे और भी काफी तरीके के पिज़्ज़ा आपकी खिदमत मैं हाजिर है.

भरपूर मस्ती के लिए शाम के समय जाएं.शाम में रोशनी मद्धम होती है और रेस्टोरेंट की भीड़-भाड़ काफी तड़क-भड़क वाली होती है.
शाम के बाद, यह प्रतिष्ठान अपनी पूरी रंगत में आ जाता है और झिलमिल करती दूधिया रोशनी में आपके अनुभव में चार चांद लगाता है. रोमांटिक डेट और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए “Hot Pizza”  सही जगह है. अगर आपको कम खर्च में शानदार डेट की तलाश है तो 
“Hot Pizza” जैसा कोई नहीं है.     

Shop No. 3 Sarswati circle M. L. V. Boys college, Shastri Nagar,

तहलका डॉट न्यूज़